पुलिस ने कराई हिस्ट्रीशीटरों की परेड

0
188

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर अधिकारियों के आदेश पर कुंडा पुलिस ने क्षेत्र के तमाम हिस्ट्रीशीटरों को थाने में तलब कर उनकी परेड कराते हुए गहन पूछताछ कर सख्त निर्देश देते हुए 107/16 की कार्यवाही की।
बता दें कि कुंडा थाना क्षेत्र में कुल 28 हिस्ट्रीशीटर हैं जिनमे से एक हिस्ट्रीशीटर ग्राम सरवरखेड़ा, थाना कुंडा निवासी दिलशाद पुत्र महमूद हसन पिछले लम्बे समय से लापता चल रहा है। जबकि महेन्द्र सिंह पुत्र सुपरफास्ट निवासी गणेशपुर तथा केशरी गणेशपुर थाना कुंडा निवासी सुखदेव सिंह उर्फ देवा पुत्र काला सिंह को डीएम के आदेश पर जिला बदर किया जा चुका है। दो हिस्ट्रीशीटर अस्वस्थ होने के कारण परेड में उपस्थित नहीं हो सके। बाकी के हिस्ट्रीशीटरों को थाने में बुलाकर असामाजिक व आपराधिक गतिविधियों को न करने की पुलिस द्वारा सख्त हिदायत देते हुए शांति व्यवस्था के मद्देनजर उन्हें 107/16 सीआरपीसी के तहत पाबंद किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here