अति संवेदनशील बूथों का चिह्नीकरण कर संदिग्धों पर नजर रखें पुलिस अधिकारी : एसडीएम

0
421

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : लोकसभा चुनाव को लेकर मंडी समिति सभागार में उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल ने सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस ऑफिसर के साथ बैठक कर मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदाताओं से आने वाले चुनाव में खुलकर शत-प्रतिशत मतदान करने की भी अपील की।

बता दें कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मंगलवार को मंडी समिति कार्यालय में एसडीएम गौरव चटवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। एसडीएम ने समस्त अधिकारियों को संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। केंद्रों पर पानी, लाइट, शौचालय, रैंप आदि की व्यवस्था को लेकर शीघ्र रिपोर्ट तैयार कर उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र जसपुर दो जोन ओर दस सेक्टरों में बटा हुआ है। जिस में 88 मतदान केंद्रों पर 145 मतदेय स्थल हैं। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस ऑफिसर आदि को मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों का चिह्नीकरण करने के साथ पुलिस अधिकारियों से संदिग्धों पर नजर रखने की बात कही।

बैठक में कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह, जोनल मजिस्ट्रेट महिपाल सिंह, दीपक कुमार, डॉ. विकास रंजन, उदय कुमार, सीता राम कछारी, अशोक, महेंद्र जोशी, प्रमोद, रोनित, रवि शर्मा, एसएसआई ओम प्रकाश, एसआई कौशल भाकुनी, एसआई जावेद मलिक, एसआई धीरेंद्र तनवार, रविश मोहन, फरहाना, पटवारी इंदु भंट्ट, एचसी जोशी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here