पुलिस ने तीन वारंटियों को दबोच कर किया कोर्ट में पेश

0
293

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : ऑपरेशन क्रेक डाउन के तहत चलाए अभियान के क्रम में कुंडेश्वरी पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे तीन और वारंटियों को दबोचकर जरुरी पूछताछ के बाद उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।

जानकारी के मुताबिक ग्राम सेमलपुरी, कुंडेश्वरी निवासी अमर सिंह पुत्र चंदन सिंह, ग्राम खाईखेड़ा निवासी हरजीत सिंह पुत्र स्व. ठाकुर सिंह तथा शगुन गार्डन के समीप गुरुद्वारा, काशीपुर निवासी हरदेव सिंह पुत्र निर्मल सिंह के खिलाफ अलग-अलग मामलों में कोर्ट से वारंट जारी किए गए थे। पुलिस ने सूचना के आधार पर दबिश देकर उपरोक्त तीनों को गिरफ्तार करते हुए पूछताछ के बाद न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।