पूरे देश में लागू हो लव जिहाद कानून : विक्की सौदा

0
85

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : बीते दिनों जम्मू कश्मीर में सिख समुदाय की दो युवतियों को अगवा कर उनका धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश के मामले में समाजसेवी व दलित नेता विक्की राजकुमार सौदा ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि लव जिहाद कानून को पूरे देश में लागू किया जाये, जिससे आगे इस तरह के कृत्य पर रोक लग सके।
प्रेस को जारी एक बयान में विक्की राजकुमार सौदा ने कहा कि धर्म परिवर्तन कर लव जिहाद के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसी घटनाओं का दलित समाज पुरजोर विरोध करता है तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग करता है कि लव जिहाद कानून को पूरे देश में लागू किया जाये तथा ऐसे कृत्य करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाये। जिससे ऐसा कृत्य करने वालों को सबक मिल सके।
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में दो नाबालिग सिख लड़कियों को मुस्लिम लड़कों द्वारा बहला-फुसलाकर उनका अपहरण करने के बाद जबरन धर्मान्तरण किये जाने की कोशिश की गई। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सिख समुदाय दुख की घड़ी में हर धर्म समाज के साथ जुड़ा रहा है तथा हर धर्म को एक सामान समझते हुए उनकी सुख दुख की घड़ी में साथ दिया है तथा बिना किसी भेदभाव के ‘लंगर लुटाने’ का समाज हित में कार्य करता रहता है। उन्होंने कहा कि सिख समुदाय की लड़कियों के साथ किया गया यह दुव्र्यवहार अत्यंत अशोभनीय है तथा दलित समाज इसका पुरजोर विरोध करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here