भारी पड़ा प्री वेडिंग शूट : गंगा में डूबने से बाल-बाल बचा युवक

0
3044

देहरादून (महानाद) : प्री वेडिंग शूट कराना एक कपल को भारी पड़ गया। फोटोग्राफी के दौरान युवक टापू से गंगा नदी में फिसल गया, जिसे एसडीआरएफ की मदद से निकाला। तब तक युवक बेहोश हो चुका था। जरा सी देर और हो जाती तो उसकी जान भी जा सकती थी।

आपको बता दें कि आजकल समाज में प्री वेडिंग शूट का चलन बेहद बढ़ गया है। युवक-युवती सगाई के बाद और शादी से पहले कुछ अलग करने की चाहत में सुंदर से सुंदर लोकेशन ढूंढकर फोटो और वीडियो शूट कराते हैं। इसी क्रम में दिल्ली के मानस (27 वर्ष) पुत्र मुकेश खेड़ा व अंजली पुत्री नवीन अनेजा सिंगटाली के पुल के पास गंगा नदी में प्री वेडिंग शूट करवा रहे थे। टापू पर शूट के दौरान अचानक से गंगा का जलस्तर बढ़ने से वे नदी में फंस गए। तभी पैर फिसलने से मानस पानी में डूबने के कारण बेहोश हो गया।

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने इसकी सूचना एसडीआरएफ को दी। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए ब्यासी पोस्ट से टीम कमांडर दीपक नेगी के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मौके पर मौजूद राजेश चौहान, विनोद चौहान, जब्बर रावत व मनीष रावत के साथ मिलकर दोनों को सकुशल रेस्क्यू किया।

एसडीआरएफ सेनानायक मणिकांत मिश्रा ने समय पर घटनास्थल पर पहुंचने और युवक-युवती का सकुशल रेस्क्यू करने को लेकर एसडीआरएफ टीम की प्रशंसा कर टीम को प्रोत्साहन स्वरूप 2500 रुपये का नकद इनाम दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here