राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे उत्तराखंड, जानिए पूरा शेड्यूल…

0
440

देहरादूनः उत्तराखंड में शनिवार को एक बार फिर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उत्तराखंड पहुंचे है। अगले दो दिन राष्ट्रपति कोविंद उत्तराखंड में रहेंगे। राष्ट्रपति कोविंद शनिवार को राजभवन में निवास करेंगे और रविवार को हरिद्वार रवाना होंगे जहां परोपकारी संगठन ‘दिव्य प्रेम सेवा मिशन’ के रजत जयंती समारोह के समापन सत्र को संबोधित करने का उनका कार्यक्रम है। यह संगठन गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा करने को समर्पित है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार राष्ट्रपति कोविंद शनिवार दोपहर उत्तराखंड पहुंचे। जहां उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (अवकाश प्राप्त) गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रपति की देहरादून हवाई अड्डे पर अगवानी की। आज राष्ट्रपति देहरादून राजभवन में ही रहेंगे जबकि रविवार को हरिद्वार में दिव्य प्रेम सेवा मिशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। राष्ट्रपति के 27 मार्च को दिव्य प्रेम सेवा मिशन सेवाकुंज के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक, अभिसूचना एवं सुरक्षा तृप्ति भट्ट ने शुक्रवार को बीएचईएच हेलीपैड, सेवाकुंज आश्रम चंडीघाट, समस्त मुख्य मार्ग, कंटीजेंसी मार्ग एवं सेफ हाउस में सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

गौरतलब है कि रविवार को हरिद्वार में चंडीघाट पर दिव्य प्रेम सेवा मिशन की ओर से रजत जयंती समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें सेवा साधना के 25 वर्ष पूरे होने पर मिशन की ओर से सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रतिभाग करेंगे. दिव्य प्रेम सेवा मिशन की स्थापना 25 साल पहले हरिद्वार में हुई थी. कुष्ठ रोगियों के लिए काम करने वाली मिशन के 25 साल पूर्ण होने पर मिशन अपना तीन दिवसीय जयंती समारोह मना रहा है