प्रिया माॅल के सामने से चोरी गई बाइक के साथ एक गिरफ्तार

0
231

अजीम खान
काशीपुर (महानाद) : लगभग 1 सप्ताह पूर्व प्रिया माॅल के बाहर खड़ी बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने एक युवक को बाइक सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि ग्राम करिया नगला, बुढ़ानपुर (मुरादाबाद) निवासी अशोक कुमार पुत्र सुखदास सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि वह विगत 7 फरवरी की शाम को बाजपुर रोड स्थित रेलवे क्राॅसिंग के पास प्रिया माॅल में शाॅपिंग करने आया था। उसने अपनी बाइक माॅल के गेट पर खड़ी की थी। इस दौरान अज्ञात चोर ने उसकी बाइक सं. यूपी-21एएस-3388 को चोरी कर ली। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की। कटोराताल पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल करने कुंडेश्वरी के ढकिया नम्बर 1 निवासी अमनदीप पुत्र जरनैल सिंह का नाम प्रकाश में आने पर पुलिस ने सूचना के आधार पर आरोपी अमनदीप को कटोराताल पोस्टमार्टम वाली गली से मय बाइक के गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का धारा 379/411 आईपीसी में चालान कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में कटोराताल चैकी इंचार्ज ओमप्रकाश, कां. जगमोहन व कुलदीप सिंह शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here