दिल्ली के बाद अब पंजाब में ‘आप’ की सरकार, मोबाइल रिपेयर करने वाले युवक से हार गये मुख्यमंत्री चन्नी

0
364

अमृतसर (महानाद) : दिल्ली के बाद अब आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में बन गई है। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में ‘आप’ ने 117 सीटों में से 92 सीटें हासिल कर प्रचंड जीत हासिल की है।

पंजाब में जीत दर्ज करने के बाद आप नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब की जनता ने साबित कर दिया कि केजरीवाल आतंकवादी नहीं है। वह देश का सच्चा सपूत है।

वहीं, कांग्रेस को महज 18, अकाली दल को 4 तथा भाजपा को 2 सीटें हासिल हुई हैं। वहीं 1 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है।

उधर, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अपनी दोनों सीटों श्री चमकौर साहिब तथा भदौड़ से चुनाव हार गये। भदौड़ में सीएम चन्नी को एक आम आदमी ने सियासी पटखनी दी है। आम आदमी पार्टी ने लाभ सिंह उगोके को अपना प्रत्याशी बनाया था। लाभ सिंह ने प्लंबर का कोर्स किया है और वह मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाते हैं। गरीब घर से ताल्लुक रखने वाले नौजवान लाभ सिंह उगोके ने सीएम चन्नी को 37,500 मतों से हराकर इतिहास रचा।

बता दें कि सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के पास 07 करोड़ 97 लाख रुपये की चल और अचल संपति है। सीएम चन्नी की पत्नी कमलजीत कौर भी 04 करोड़ 18 लाख और 45 हजार रुपये की चल-अचल संपत्ति की मालकिन हैं। चन्नी व उनकी पत्नी कमलजीत कौर के पास फॉर्य्चूनर गाडियां हैं। चन्नी के पास 4 करोड़ रुपये से ज्यादा की आवासीय जगह है। जबकि पत्नी के पास भी 2 करोड़ 27 लाख और 85 हजार रुपये की आवासीय जगह है।

वहीं सीएम चन्नी को हराने वाले आप के उम्मीदवार लाभ सिंह उगोके के पास सिर्फ 75 हजार रुपये की नकदी है और 2014 मॉडल की पुरानी बाइक व दो कमरों का मकान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here