बता दें कि राज्यपाल ने पुष्कर सिंह धामी के बाद सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, धन सिंह रावत को मंत्री पद की शपथ दिलाई। इसके साथ ही सुबोध उनियाल, रेखा आर्य, चंदन राम दास और सौरभ बहुगुणा ने उत्तराखंड कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली। आठ मंत्रियों में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल,चंदन रामदास व पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के पुत्र सौरभ बहुगुणा नए चेहरे के तौर पर शामिल किए गए हैं। जबकि बाकी पांच नाम पुराने रिपीट किए गए हैं। पूर्व मंत्री अरविंद पांडे, बंशीधर भगत व बिशन सिंह चुफाल को इस बार कैबिनेट में जगह नहीं दी गई।
वहीं, उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार महिला को विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया। पूर्व सीएम बीसी खंडूड़ी की बेटी ऋतु खंडूड़ी भूषण को बीजेपी ने विधानसभा अध्यक्ष का पद सौंपा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मंच पर एक बार फिर से पहाड़ी टोपी पहने नजर आए। जैसे ही पीएम मंच पर पहाड़ी टोपी पहनकर पहुंचे ग्राउंड पर मौजूद भीड़ मोदी-मोदी के नारे लगाने लगी।