महिला दिवस के अवसर पर पुष्कर सोसयटी ने किया 12 महिलाओं को सम्मानित

0
724

रामनगर (महानाद): महिला दिवस के अवसर पर पुष्कर सोसायटी की अध्यक्ष पूनम गुप्ता, उपाध्यक्ष भावना कांडपाल, सचिव हिना, कोषाध्यक्ष विमला जोशी, संयुक्त सचिव भावना शर्मा, सदस्य नीतू चौहान, दीप माला द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी महिलाओं को सम्मानित किया गया तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता रणजीत सिंह रावत, भाजपा नेता गणेश रावत, मितेश्वर आनन्द, आयोजक पूनम गुप्ता द्वारा सयुंक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की गई।

कार्यक्रम में निवर्तमान सभासद रूबीना सैफी, डॉ. सुनयना शर्मा, डॉ. नुपुर सिन्हा, डॉ. नेहा सिंघल, प्रिंसिपल मीना पांथरी, नारी शक्ति की शबाना सैफी, समाज सेविका हिना, चम्पा बिष्ट, बलबिंदर कौर, रीतू बेलबाल, वुड केसल रिसोर्ट की जीएम मीनाक्षी असवाल, फोरेस्ट गार्ड शंकुतला सहित 12 महिलाओं को स्मृति चिन्ह व उपहार देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर संगीत, मेकअप, फैशन डिजाइनिंग, भाषण प्रतियोगिता, कविता पाठन के कार्यक्रमोुं का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने जमकर वाहवाही लूटी। अंत में उन्हे प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरुस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरुस्कृत किया गया। प्रोग्राम में महिला समूहों द्वारा बनाये गये विभिन्न व्यंजनो के फूड स्टॉलों का भी दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठाया व विभिन्न खेलों में प्रतिभाग किया। इससे पूर्व वक्ताओं ने अपने-2 सम्बोधन में महिलाओ की महिमा का गुणगान करते हुये महिलाओ के चहंुमुखी विकास की जरूरत पर जोर दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रबुद्ध मोर्चे के जिला सयोंजक गणेश रावत रहे। कार्यक्रम का संचालन अनीता रावत ने किया।

इस अवसर पर भाजपा नेत्री भावना भट्ट, आशा बिष्ट, ममता गोस्वामी, माया रावत, एडवोकेट प्रियंका अग्रवाल, डॉ. रंजना भारती, आदेश गर्ग, स्वीटी गर्ग, सतेश्वरी रावत, महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी, निर्वतमान सभासद विमला आर्या, नगराध्यक्ष मदन जोशी, डॉ. जफर सैफी, एडवोकेट पूरन चन्द्र पांडे, डॉ. देवेन्द्र सिंह रावत, डॉ. अजय कुमार, आध्या गुप्ता, अनीता, बबीता, रेखा, हेमा जोशी, कल्पना जोशी, लता भण्डारी, ममता नयाल, नीता पांडेय, गंुजन बत्रा, इकरा अब्बासी, फाईजा खान, रौनक बत्रा सहित बड़ी संख्या में महिलायें मौजूद रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here