उत्तराखंड पदयात्रा करने आ सकते है राहुल गांधी, यात्रा को लेकर कांग्रेस बनाई रणनीति…

0
84

उत्तराखंड में  कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए जहां कमर कस ली है। वहीं पार्टी ने अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस ने पदयात्रा निकालने का निर्णय लिया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस की पदयात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल होंगे। जिसके लिए आज अहम बैठक हुई। दिल्ली से देहरादून बैठक में शिरकत करने  प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव पहुंचे। इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तराखंड में प्रस्तावित स्वाभिमान न्याय यात्रा में भाग लेंगे। पार्टी की यह यात्रा अग्निवीर योजना के विरोध को केंद्र में रखकर निकाली जाएगी, जो राज्य में 50 से 60 दिन तक निकलेगी। राहुल गांधी यात्रा में 10 दिन भाग लेंगे। यात्रा की तैयारियों और राहुल गांधी के आगमन को लेकर कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में अहम बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, गणेश गोदियाल, प्रीतम सिंह समेत तमाम विधायक शामिल हुए।

वहीं इस बैठक को लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव का कहना है कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर उत्तराखंड में पार्टी को मजबूत करने और यात्रा की तैयारियों को लेकर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ नेताओं के साथ एक बैठक आयोजित की गई है। जिसमें सभी नेताओं से सलाह लेकर यात्रा की रूपरेखा तैयार की जाएगी। बैठक में यात्रा के रूट और तिथियों को लेकर पार्टी के नेताओं के साथ विचार विमर्श किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here