रेड: उत्तराखंड मे ED की रेड, यह है मामला, करोड़ का घपला…

0
89

देहरादून। उत्तराखंड में ‘फर्जी रजिस्ट्री घोटाला’ मामले में ईडी ने उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में बड़ी कार्यवाही की है। ईडी सभी जगह सर्च ऑपरेशन चला रही है। ED Raid in Uttarakhand अब तक मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, असम, पंजाब के लुधियाना सहित अन्य लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन चला रही है। जानकारी के अनुसार देहरादून व ऋषिकेश के विभिन्न ठिकानों पर भी यह रेड चल रही है।

यह कार्रवाई कई भू माफिया, रजिस्ट्री कार्यालय में कार्यरत सरकारी कर्मचारी-अधिकारी, सरकारी वकील सहित कुछ बिल्डर के लोकेशन पर चल रही है। देहरादून व ऋषिकेश के विभिन्न ठिकानों पर भी यह रेड चल रही है। बता दें कि जुलाई 2022 में देहरादून फर्जी रजिस्ट्री घोटाला सामने आया था। इस मामले में पुलिस 18 मुकदमे दर्ज कर चुकी है। वहीं, 20 से ज्यादा आरोपी जेल में बंद हैं। इसके अलावा भूमाफिया जितेंद्र खरबंदा व अजय पुंडीर को भी ईडी ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। दोनों भूमाफिया पर बिल्डरों से करोड़ो रूपये की धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here