काशीपुर में मेडिकल स्टोर, शराब की केंटीन और राशन की दुकानों पर छापे

0
1256

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : आज दिनांक 3 अक्टूबर 2024 को नगर क्षेत्रांतर्गत भ्रमण के दौरान अल्ली खां क्षेत्र में 2 दो मेडिकल स्टोर एवं शराब की कैंटीन, स्वीट्स शॉप, कटोराताल की राशन की एव मेडिकल की दुकान पर छापा मारा गया। मौके पर 7 किलो 700 ग्राम पॉलिथीन पाई गई। 9 हजार रुपये के 7 चालान किये गये एवं 10 हजार रुपये के 2 नोटिस जारी किये गये।

नगरर निगम की संयुक्त टीम में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह साहनी, विक्रांत, राशिद हुसैन, अभिषेक कुमार शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here