रुद्रप्रयाग में बारिश- भूस्खलन ने मचाई तबाही, घरों में आया मलबा…

0
347

Uttarakhand News: उत्तराखंड में एक बार फिर बारिश का रोद्र रूप देखने को मिला है। रुद्रप्रयाग जिले के अगस्‍त्‍यमुनि में भारी बारिश ने तबाही मचाई है। यहां दूरस्थ गांव छिनका (landslide in chinka village) में सोमवार देर रात बारिश  के कारण भूस्खलन हो गया। जिससे लोगों के घरों में मलबा आ गया। वहीं बिजली गिरने से कई मवेशी उसकी चपेट में आ गया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अगस्त्यमुनि विकास खंड की ग्राम पंचायत छिनका में भारी बारिश ( Rain in Uttarakhand) से हड़खोला तोक में विशाल बोल्‍डरों के साथ मलबा आने से भारी नुकसान हुआ है। इस भूस्खलन में कई आवासीय भवन और गौशालाएं मलबे (Debris entered house and cowshed due to landslide) की चपेट में आ गए। साथ ही ग्रामीणों के कई खेत भी पूरी तरह से आपदा की भेंट चढ़ गए। भूस्खलन से कई घरों को भारी क्षति पहुंची है।

वहीं दशज्यूला कांडई के अंतर्गत महड़ गांव में बिजली गिरने से एक भैंस व दो बकरियों की मौत के साथ ही दो घोड़ों के आंखों की रोशनी चली गई है। बताया जा रहा है कि गांव की सिंचाई नहरें, पेयजल योजनाएं भी क्षतिग्रस्त हो गई।गांव के 21 परिवारों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। तहसील प्रशासन ने दो परिवारों को सुरक्षित जगह शिफ्ट कर दिया है। जबकि प्रभावित परिवारों को तहसील प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर सहायता राशि दी है।