spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026
spot_img

कांग्रेसनीत राजस्थान में पेट्रोल बिक रहा है 101 रु. लीटर

नई दिल्ली (महानाद) : देशभर में महंगाई के लिए आये दिन धरना प्रदर्शन करने वाली कांग्रेस द्वारा शासित राज्य राजस्थान में देश का सबसे महंगा पेट्रोल बिक रहा है। जी हां यहां पेट्रोल 101.15 रु. लीटर बिक रहा है।

देश के चार मेट्रोल शहरों के मुकाबले राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल सबसे ज्यादा महंगा बिक रहा है। यहां सामान्य पेट्रोल का भाव IOC की वेबसाइट के मुताबिक 98.40 रुपये प्रति लीटर है, जबकि एक्स्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल का रेट 101.15 रुपये प्रति लीटर पहुंच चुका है। वहीं जयपुर में ही पेट्रोल का रेट 93.86 रुपये प्रति लीटर है और डीजल 85.94 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

विदित हो कि राजस्थान सरकार पेट्रोल पर 36% व डीजल पर 27% वैट वसूलती है।

वहीं उत्तराखंड में आज पेट्रोल 86.05 रु. लीटर बिक रहा है

बता दें कि 6 जनवरी 2021 के बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है। कोरोना वैक्सीन को लेकर पूरी दुनिया में हलचल है, वैक्सीनेशन की शुरुआत हो चुकी है, जिससे कच्चे तेल में तेजी है, इसका असर घरेलू पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर पड़ रहा है. आने वाले दिनों में भी राहत मिलने की उम्मीद कम ही है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles