दो सगी बहनों को भगा कर ले गये काशीपुर के बदमाश को राजस्थान पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
1451

जोधपुर (महानाद) : पुलिस ने दो सगी बहनों के लेकर फरार हुए काशीपुर (उत्तराखंड) के कुख्यात बदमाश को राजस्थान पुलिस ने एमपी के भोपाल से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी जोधपुर की दो सगी बहनों को लेकर फरार हो गया था। उस पर दोनों बहनों के साथ रेप करने का भी आरोप है।

मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी ईस्ट अमृता दुहन ने बताया कि काशीपुर के कुख्यात बदमाश हितेंद्र पाल ने एक पार्टी एप के जरिए माता का थान क्षेत्र निवासी एक युवक से दोस्ती की और उसके बाद उसके घर में आकर लगभग 25 दिन रुका। 16 नवंबर को हितेन्द्र युवक की एक नाबालिग और एक 21 साल की बहन को लेकर फरार हो गया। जिसके बाद युवक की तहरीर के आधार पर युवतियों के अपहरण का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु की गई। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी युवक युवतियों के साथ भोपाल में है। जिसके बाद पुलिस की एक टीम युवतियों को बरामद कर आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार कर जोधपुर ले आई।

पूछताछ के दौरान आरोपी हितेंद्र पाल ने बताया कि जब वह जोधपुर आया तो उसने अपना नाम विवेक कुमार प्रजापत बताया था। वह दिल्ली, आसाम, बिहार, पुणे, महाराष्ट्र आदि राज्यों की युवतियों से दोस्ती करता है और उनके साथ शारीरिक संबंध बनाता है।इसके लिए वह कमजोर वर्ग की गरीब युवतियों व महिलाओं का चुनाव करता था जिससे उसके लिए कोई परेशानी खड़ी नहीं हो।

41 साल के हितेंद्र पाल के खिलाफ हत्या के 4 मामले दर्ज हैं। 2005 में हुए यूपी के चर्चित संत ज्ञानेश्वर हत्याकांड में उसने ही एके-47 से फायरिंग की थी, लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाया था। इसके बाद उसने उत्तराखंड में अपनी गैंग बना लिया और अपने प्रतिद्वंदी गैंग लीडर के भाई की हत्या कर दी। इसके बाद उसने अन्य शहरों में भी कई हत्यायें की, जिनमें गिरफ्तार भी हुआ। उत्तराखंड के अलग-अलग थानों में उसके खिलाफ 10 मुकदमें दर्ज हैं।