राजेश कुमार साधना देवी डिग्री कॉलेज में स्नातक के विद्यार्थियों को वितरित किए टैबलेट

0
116

रजनेश सिंह
धुमरी (महानाद) : आज दिनांक 28 दिसंबर 2024 को राजेश कुमार साधना देवी महाविद्यालय, धुमरी में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने हेतु टैबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अलीगंज सत्यपाल सिंह राठौर। विधायक ने टैबलेट वितरण के दौरान छात्रों को डिजिटल युग में पढ़ाई को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

मुख्य अतिथि सत्पाल सिंह ने कहा कि यह पहल छात्रों की शिक्षा और तकनीकी सशक्तिकरण में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने विद्यार्थियों को डिजिटल युग की उपयोगिता और जिम्मेदारी से तकनीक के उपयोग का संदेश भी दिया।

कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक डॉ. राजेश कुमार गुप्ता ने मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह एवं माला पहनकर स्वागत किया।

इस दौरान धर्मेंद्र चौहान, सुनील चौहान, डॉक्टर रजत कुमार गुप्ता, शिवांग गुप्ता, पंकज गुप्ता, रामसनेही शाक्य, विवेक चौहान, धुमरी चौकी प्रभारी संदीप राणा आदि लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here