रामनगर : नाबालिग छात्रा से छेड़खानी करने के आरोप में अध्यापक गिरफ्तार

0
469

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : पुलिस ने नाबालिग छात्रा से छेड़खानी के आरोप में इंटर कॉलेज के एक अध्यापक को गिरफ्तार किया है। उसे आज कोर्ट में पेश किया जायेगा।

बता दें कि एमपी हिन्दू इंटर कॉलेज की कक्षा दस की एक नाबालिग छात्रा ने कुछ समय पूर्व कॉलेज के सहायक अध्यापक पर जबरन स्काउटिंग कैम्प जॉइन करने व छेड़खानी का आरोप लगाते हुए अपने घर में शिकायत की थी। छात्रा का कहना है कि अध्यापक उसके कपड़ों आदि पर भी टिप्पणी करता है। जिस पर छात्रा के परिजनों ने अध्यापक की शिकायत प्रधानाचार्य व कॉलेज प्रबंधन से की। उस समय मामले को रफा-दफा कर दिया गया था।

लेकिन इसके बाद अध्यापक ने छात्रा के परिजनों के खिलाफ कोतवाली में शिकायत कर दी। जिस पर नाबालिग छात्रा के परिजन विद्यालय पहुंच गए। छात्रा के परिजनों को देखकर आरोपी अध्यापक भागकर विद्यालय के टॉयलेट में घुस गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। प्रधानाचार्य व अन्य लोगों के कहने पर भी जब अध्यापक टॉयलेट से बाहर नहीं निकला तो विद्यालय में हंगामा होने लगा। हंगामा बढ़ते देख घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। सूचना मिलने पर विद्यालय पहुंची पुलिस ने अध्यापक को टॉयलेट से बाहर निकाला। और उसे थाने ले गयी। जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नाबालिग छात्रा की तहरीर के आधार पर छेड़खानी, धमकी आदि के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया।

एसएसआई मुनव्वर हुसैन ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी अध्यापक को आज मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा।

वहीं, आरोपी अध्यापक ने अपने आप को निर्दाेष बताते हुए कहा कि उसे जबरदस्ती इस मामले में फंसाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here