सलीम अहमद
रामनगर (नैनीताल) : लकड़ी बीनने जंगल गई महिला का बाघ के हमले से क्षत विक्षत शव आज वन विभाग ने बरामद कर लिया। घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त होगया और उन्होंने मौके पर पहुंचे रेंजर अजय ध्यानी को बंधक बना लिया।
आपको बता दें कि कलावती उर्फ कला (48 वर्ष) पुत्री ध्यान सिंह ढेला गांव की महिलाओं के साथ ढेला रेंज के जंगल में लकड़ी बीनने गई थी। तभी घात लगाए बैठे बाघ ने कलावती पर हमला बोल दिया और उसे खींचकर घने जंगल में ले गया। सूचना मिलते ही कार्बेट टाइगर रिजर्व के निर्देशक धीरज पांडे मौके पर पहुंचे और ढेला रेंजर अजय सिंह ध्यानी को वन विभाग की टीम के साथ जंगल में महिला को खोजने के लिए रवाना किया।
आखिरकार महिला का शव क्षत विक्षत हालत में जंगल से बरामद हो गया। लेकिन महिला का कोई पता नहीं लग पाया।