विकास अग्रवाल/सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : कांग्रेस ने आज अपने 10 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी। हरीश रावत अब रामनगर छोड़ कर लालकुंआ से चुनाव लड़ेंगे। वहीं रंजीत रावत को सल्ट से प्रत्याश बनाया गया है। अब रामनगर से पूर्व एमपी महेंद्र पाल चुनाव लड़ेंगे। पहले उन्हें कालाढूंगी से प्रत्याशी बनाया गया था। अब कालाढूंगी से महेश शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है।
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के रामनगर से चुनाव लड़ने पर क्षेत्र में चर्चा है कि चूंकि रंजीत रावत द्वारा उनका जमकर विरोध किया जा रहा था जिससे उन्हें अपनी हार का डर सताने लगा था। इसलिए उन्होंने रामनगर छोड़कर लालकुंआ सीट को चुना है। वहीं कांग्रेसी सूत्रों का कहना है कि हरीश रावत और रंजीत रावत में हो रही गुटबाजी को देखते हुए आलामान ने यह तय किया है कि न यहां से हरीश रावत लड़ेंगे और न ही रंजीत रावत। इसलिए आलाकमान ने पूर्व सांसद महेंद्र पाल को यहां से लड़ाने का निर्णय लिया है। वहीं कालाढूंगी से महेश शर्मा ने बगावती तेवर अपना रखे थे इसलिए वहां से महेश शर्मा को उम्मीदवार बना दिया गया है।
वहीं, नरेंद्रनगर से ओम गोपाल रावत, डोईवाला से मोहित उनियाल की जगह गौरव उपाध्याय, ज्वालापुर से बरखा रानी की जगह रवि बहादुर, रुड़की से यशपाल राणा, हरिद्वार ग्रामीण से अनुपमा रावत, रंजीत रावत को सल्ट से, लालकुंआ से संध्या डालाकोटी की जगह हरीश रावत को उम्मीदवार बनाया गया है।