रामनगर : महिला वन आरक्षी ने की आत्महत्या

0
876

सलीम अहमद

रामनगर (महानाद) : अज्ञात कारणों के चलते एक महिला वन आरक्षी ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला कर ली।

बता दें कि ललिता पत्नी मुकेश निवासी जोगीपुरा, रामनगर ने अज्ञात कारणों के चलते घर पर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर आनन-फानन में परिजनों द्वारा सरकारी अस्पताल लाया गया जहां हालत बिगड़ते देख चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया।

बताया जाता है कि काशीपुर के निजी चिकित्सालय में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ललिता की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

उधर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। एसएसआई प्रेम कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि ललिता वन आरक्षी थी।  जहरीला पदार्थ खाने से उसकी मौत हो गई थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा।