रामनगर का युवक छेड़छाड़ व रेप करने का प्रयास करने के मामले में गिरफ्तार

0
266

रामनगर/बेरीनाग (महानाद) : पुलिस ने रामनगर के एक युवक को एक युवती के साथ छेड़छाड़ करने व रेप करने की कोशिश करने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि विगत 4 दिसंबर 2021 को बेरीनाग निवासी एक युवती ने थाना बेरीनाग में तहरीर देकर बताया कि वह वर्तमान में बाजार में किराये के कमरे में रह रही है। 3 दिसंबर 2021 की रात्रि 10 बजे उसके पड़ोस में किराये के कमरे में रहने वाला सद्दाम उसके कमरे में घुस आया और उसके साथ छेड़छाड़ व दुष्कर्म करने का प्रयास किया तथा उसे जबरदस्ती शादी करने के लिए धमकी दी।

युवती की तहरीर के आधार पर थाना बेरीनाग में सद्दाम के खिलाफ धारा 354/376 /511 आईपीसी के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसपी लोकेश्वर सिंह के आदेश पर थानाध्यक्ष बेरीनाग प्रताप सिंह नेगी के नेतृत्व में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी- पतारसी करते हुए सघन चैकिंग कर अभियुक्त सद्दाम हुसैन (26 वर्ष) पुत्र शेर मौहम्मद निवासी- कार्बेट कॉलोनी, गुलरघट्टी, रामनगर जनपद नैनीताल, हाल मछली विक्रेता, कस्बा बेरीनाग को चन्द घण्टों के अन्दर ही बना बैण्ड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त सद्दाम हल्द्वानी भागने की फिराक में था।

पुलिस टीम में एसआई किशोर पंत , मीनाक्षी देव, कां. मोहन सिंह, राजू पुरी तथा सुरेन्द्र सिंह दानू शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here