सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : नगर के मौ. पंपापुरी में एक ही परिवार के 9 लोगों के कोरोना पाॅॅजिटिव पाये जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने उक्त क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बना दिया है।
बता दें कि कोरोना ने एक बार फिर से रामनगर में अपना कहर बरपाया है। पंपापुरी क्षेत्र में एक ही परिवार के 9 लोग कोरोना पाॅजिटिव मिलने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाते हुए लोगों को 10 दिनों तक अपने घरों से निकलने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। जानकारी के मुताबिक उक्त लोग बेंगलुरु से शादी समारोह में आई एक महिला के संपर्क में आए थे।
मामले में डॉक्टर संतोष भदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि पंपापुरी में एक ही घर में एक ही परिवार के 9 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं। इसके अलावा तथा पैंठ पड़ाव, पीरुमदारा, कोसी रोड, भवानीगंज, चिलकिया आदि से करीब 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं वहीं रैपिड टेस्ट के दौरान भी 6 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जिनमें दिल्ली से कॉर्बेट घूमने आए 3 पर्यटक भी शामिल हैं। जिनको प्रशासन द्वारा दिल्ली वापिस भेज दिया गया है तथा तथा प्रशासन द्वारा कोरोना पॉजिटिव आए परिवार के सभी सदस्यों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं। फिलहाल कोरोना के कहर से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।