रामनगर में इस बार खास और आम के बीच है मुकाबला : शिशुपाल रावत

0
163

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : 61 विधानसभा क्षेत्र रामनगर से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी शिशुपाल सिंह रावत ने मंगलवार को 10 साथियों के साथ ठीक 11ः15 पर नामांकन किया। इस दौरान विधानसभा विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जगतपाल सिंह रावत एडवोकेट, संगठन मंत्री भास्कर जोशी, नगर अध्यक्ष नवीन नैथानी, मंजू रावत, गौरव रावत, राजेंद्र सिंह, शबनम बानो, केएस रावत, सुनीता रावत आदि मौजूद थे।
कार्यकर्तओं ने ‘इस बार की यही पुकार, आम आदमी अबकी बार’ केजरीवाल जिंदाबाद, शिशुपाल सिंह रावत जिंदाबाद के गगनभेदी नारों के साथ शिशुपाल सिंह रावत पीरुमदारा शिव मंदिर में माथा टेक कर पैठ पड़ाव स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे और फिर पदाधिकारियों के साथ एसडीएम कोर्ट में पहुंचकर नामांकन किया।
इस दौरान शिशुपाल सिंह रावत ने कहा की यह मुकाबला खास और आम के बीच है। रामनगर सीट हॉट सीट है। लेकिन इसके निर्णायक गरीब जनता आम जनता है। जो अपना भला बुरा सब समझती है। इन 21 सालों में उन लोगों ने केवल वोट दिया और उन्हें कुछ नहीं मिला। लेकिन अब एक आशा और संचार के साथ नई पहल का समय है। जनता जागरूक है और मुझे जनता पर पूर्ण विश्वास है। जनता ही बनाती है और जनता ही गिराती है। इसलिए इस बार आम आदमी की सरकार जरूर बनेगी और चाहे यहां से कोई बड़े चेहरे लाए लेकिन जनता अपने बीच का प्रत्याशी चाहती है। और यही संदेश जनता ने आशीर्वाद के रूप में दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here