सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : लाठी डंडों से हमला कर जसपुर के व्यक्ति को घायल कर जान से मारने की धमकी देने वाले 3 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
आपको बता दें कि दिनांक 7.11.2024 को पंजाबी कालोनी, जसपुर निवासी सरदार महेन्द्र सिंह ने एक तहरीर देकर बताया था कि अभियुक्तगणों द्वारा उसे जान से मारने की नीयत से सिर पर लाठी डण्डों व धारदार हथियारों से हमला कर घायल कर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी है। जिसके आधार पर बीएनएस की धारा 109, 351(2), 352 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
उक्त अभियोग के अनावरण तथा अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु उच्चाधिकारीगणों द्वारा लगातार दिशा-निर्देश दिये गये, जिसमें एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के आदेशों के अनुपालन तथा एसपी प्रकाश चंद्र के निर्देशन, सीओ रामनगर भूपेन्द्र सिंह भंडारी के मार्ग दर्शन व प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में 1. जगदीप सिंह उर्फ पन्नू (29 वर्ष) पुत्र हरपाल सिंह निवासी गुलजारपुर, काशीपुर 2. जगदीप सिंह पुरेवाल (40 वर्ष) पुत्र जोगेन्द्र सिंह निवासी उपरोक्त तथा 3. जगमोहन सिंह उर्फ जोना सिंह (26 वर्ष) पुत्र बलविन्दर सिंह निवासी उपरोक्त को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 14.12.2024 को नये कोसी पुल से चैकिंग के दौरान मय मोटर साईकिल के गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगणों से विस्तृत पूछताछ की गयी तथा उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडे बरामद किये गये। अभियुक्तगणों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है ।