रामनगर पुलिस की नशे पर नकेल : तीन नशा तस्कर गिरफ्तार

0
101

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रामनगर पुलिस ने तीन लोगों को स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाल अबुल कलाम के नेतृत्व में क्षेत्र में शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान मौहम्मद फहीम (25 वर्ष) पुत्र मौहम्मद रईस निवासी नगीना मस्जिद के पास, गुलरघट्टी के कब्जे से 2.35 ग्राम अवैध स्मैक तथा फहीम शाह (22 वर्ष) पुत्र लईक अहमद निवासी ब्लॉक रोड, खताड़ी के कब्जे से 1.70 ग्राम अवैध स्मैक मय मोटरसाइकिल के गिरफ्तार कर कोतवाली रामनगर में मुकदमा अपराध संख्या 205/2021 धारा 8/18/22/60 एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया।

वहीं आबिद अली (22 वर्ष) पुत्र हाशिम अली निवासी नई बस्ती, गुलरघट्टी के कब्जे से 1.28 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर उसके खिलाफ एफआईआर सं. 206/21 धारा-8/18/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

पुलिस टीम में एसएसआई हरेंद्र सिंह नेगी, एसआई वीरेंद्र सिंह बिष्ट, कांन्स्टेबल तालिब हुसैन, नसीम अहमद, महबूब अली, हेमंत सिंह, अभय सिंह तथा महबूब अली शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here