रामनगर पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, चोरी के सामान सहित दो गिरफ्तार

0
113

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : रामनगर पुलिस ने विगत दिनों हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो चोरों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि गौरव जोशी पुत्र पूरन चंद्र जोशी निवासी ग्राम चैनपुर, पोस्ट चिल्किया, रामनगर के पिट्ठू बैग में रखें 24,000 रुपये व आधार कार्ड, ड्राइवर लाइसेंस आदि अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था। गौरव जोशी की तहरीर के आधार पर कोतवाली रामनगर में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु की की गई

एसएसआई के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर दो लोगों को रवि नेगी (24 वर्ष) पुत्र पुष्कर सिंह नेगी, निवासी इंद्र कालोनी, रोडवेज के पीछे, उत्तरी खताड़ी, रामनगर तथा शादाब उर्फ गांधी (22 वर्ष) पुत्र अब्दुल माजिद निवासी संजीवनी अस्पताल के पास, ईदगाह रोड, खताड़ी, रामनगर को शिवलालपुर चुंगी से गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उनके पास चोरी का सामान – बैंगनी रंग का पिट्ठू बैग, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेस एवं 24,000 रुपये बरामद हुऐ। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

पुलिस टीम में एसएसआई मुनव्वर हुसैन, कां. हेमंत सिंह तथा गगन भंडारी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here