रामनगर पुलिस ने पकड़े 6 जुआरी, सबको भेजा जेल

0
260

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : नैनीताल पुलिस द्वारा चलाए जा रहे निरोधात्मक कार्रवाई के अंतर्गत कोतवाल रामनगर अब्दुल कलाम के दिशा-निर्देशन एवं एसआई भगवान सिंह महर के नेतृत्व में इर्तजा अली पुत्र लईक अहमद निवासी टांडा मल्लु, रामनगर, परवेज पुत्र इदरीश अली निवासी चक्की के पास, टांडा मल्लू तथा इरशाद पुत्र गेंदा शाह निवासी टांडा मल्लू को अग्रवाल काॅलोनी प्लॉटिंग, कब्रिस्तान के पास, टांडा मल्लू से जुआ खेलते हुए पकड़ लिया। उनके कब्जे से 52 पत्ते ताश व 1100 रुपये नगद, बरामद किये गये। तीनों व्यक्तियो को उनके जुर्म व धारा से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध एफआईआर सं.120/21 धारा-13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया।

पुलिस टीम में कांस्टेबल जगदीश जोशी, वीरेंद्र सामंत तथा सुनील कुमार शामिल थे।

वहीं रामनगर पुलिस ने बबलू रावत पुत्र चंदन सिंह रावत निवासी टांडा मल्लू, रामनगर, जुनेद पुत्र नवाब निवासी टांडा मल्लू रामनगर तथा दानिश पुत्र अहमद अली निवासी टांडा मल्लू रामनगर को ग्रामीण बैंक के पीछे, रेलवे पटरी के पास, टांडा मल्लू से जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। उनके पास से 52 पत्ते ताश व 1190 रुपये नगद बरामद कर तीनों व्यक्तियो को उनके जुर्म व धारा से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध एफआईआर सं.121/21 धारा-13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज कदया।

पुलिस टीम में कांस्टेबल परमिंदर सिंह, पूरन चैहान तथा नीरज कुमार शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here