रामनगर : 24 घंटे में कर दिया शराब की दुकान में हुई चोरी का खुलासा

0
280
सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : पुलिस ने शराब की दुकान में हुई चोरी का 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए चोरी के सामान के साथ एक चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बता दें कि भवानीगंज स्थित शराब की दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा बिक्री किए गए पैसे तथा शराब की बोतलें, आबकारी रजिस्टर एफएल 36 पास तथा सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर चुरा कर ले गए थे। दुकान स्वामी द्वारा कोतवाली पुलिस को चोरी से संबंधित तहरीर दी गई थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला पंजीकृत कर कोतवाल अरुण कुमार सैनी के दिशा निर्देशन में पुलिस टीम गठित कर जांच शुरू की और महज 24 घंटे में चोरी का खुलासा करते हुए आरोपी करण पाल सिंह पुत्र दीनानाथ (उम्र 24 वर्ष) निवासी दुर्गा मंदिर, भवानीगंज, रामनगर को दुकान से चोरी किए गए 3500 रुपए, सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर, एफएल 16 फार्म तथा स्टॉक रजिस्टर के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 457/ 380 के तहत मामला पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
पुलिस टीम में कोतवाल अरुण कुमार सैनी, एसएसआई प्रेम राम विश्व कर्मा, एसआई नीरज चौहान, कांस्टेबल गगन भंडारी, संजय सिंह, हेमंत सिंह तथा भूपेंद्र सिंह शामिल थे।