रंग लाये मेयर बाली के भागीरथ प्रयास, पार्षदों ने जताया आभार

0
380

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : विगत 9 मार्च 2025 को धन्यवाद एवं आभार कार्यक्रम में पधारे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा काशीपुर आगमन पर नगर निगम क्षेत्र के विकास के लिए की गई घोषणाओं को शासकीय स्वीकृति दिए जाने से जहां एक और काशीपुर की जनता में खुशी की लहर है, वहीं नगर निगम के सभी पार्षद भी बेहद खुश हैं। आज सभी पार्षदों ने नगर निगम कार्यालय पहुंचकर मेयर दीपक बाली का जोरदार स्वागत किया और काशीपुर के समग्र विकास हेतु मुख्यमंत्री धामी द्वारा दिखाई गई दरिया दिली के प्रति भी मेयर के साथ-साथ सभी पार्षदों ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया।

आपको बता दें कि अआज नगर निगम के सभी पार्षद मिलकर निगम स्थित मेयर कार्यालय पहुंचे और उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा की गई घोषणाओं पर बेहद हर्ष व्यक्त किया और इसके लिए मेयर दीपक बाली को साधुवाद देते हुए कहा कि यह सब उन्हीं के भागीरथ प्रयासों का परिणाम है कि इतनी परियोजनाओं को काशीपुर के लिए स्वीकृति मिली है वरना काशीपुर की जनता तो विकास के मामले में पूरी तरह निराश हो चुकी थी। जब से बाली मेयर बने हैं उन्होंने इस शहर को तेजी से आगे बढ़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है, उनके हर प्रयास में हम सभी पार्षद उनके साथ है और उनके कार्यकाल में नगर निगम क्षेत्र में शुरू हुए विकास कार्यों के प्रति उन्हें नमन करते हैं।

इस अवसर पर मेयर कार्यालय में दीपावली जैसी खुशियों का माहौल था। इस अवसर पर मेयर की संस्तुति पर विकास प्राधिकरण के सदस्य मनोनीत होने पर पार्षद विजय बोबी और बीना नेगी को बधाई दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here