अभिनव अग्रवाल
हरिद्वार (महानाद) : हरिद्वार पुलिस ने कलियर थाना क्षेत्र में दर्जनभर मेडिकल स्टोरों पर ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
आपको बता दें कि हरिद्वार पुलिस नशा पनपने के हर संभावित स्थानों को खंगाल रही है। इस दौरान कलियर पुलिस ने कलियर स्थित दर्जनभर मेडिकल स्टोरों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर 5 मेडिकल स्टोर संचालकों को बिना डिग्री के मेडिकल संचालित करने पर गिरफ्तार कर लिया तथा 25 हजार जुर्माना भी वसूला।ै वहीं पुलिस के कड़े एक्शन को देखते हुए कई मेडिकल स्टोर संचालक अपनी-अपनी दुकानें बंद कर भाग गये।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने नशे की दवाईयां व बिना डिग्री के मेडिकल स्टोर संचालन करने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि हमारी नजर चारों तरफ है। हम नशे की इस पूरी चेन को तोड़ना चाहते हैं।
पकड़े गये मेडिकल स्टोर संचालक
1- आदिल पुत्र जिंदा हसन निवासी मुकरपुर, कलियर जनपद हरिद्वार
2- आकाश पुत्र सरजीत निवासी मेहवाड़, कलियर जनपद हरिद्वार
3- आसिफ पुत्र मीर हसन निवासी मुकरपुर, कलियर जनपद हरिद्वार
4- मुजम्मिल पुत्र जरीफ निवासी महमूदपुर, कलियर जनपद हरिद्वार
5- आरिफ पुत्र खुर्शीद निवासी रहमतपुर, कलियर जनपद हरिद्वार
पुलिस टीम में एसआई हेमदत्त भारद्वाज, हे.कां. भीम शर्मा, कां. इलियास अली, सोनू और जमशेद शामिल थे।