रात्रि 1ः40 पर रिहा हुए पार्षद तन्मय रावत, एसएसपी आफिस से अटैच हुए कोतवाल, भूमिका की होगी जांच

0
130

रिम्पी बिष्ट
हल्द्वानी (महानाद) : कल रात्रि 1ः40 मिनट पर भाजपा पार्षद तन्मय रावत की रिहाई एवं कोतवाल संजय कुमार को एसएसपी आफिस से अटैच करने की कार्रवाइ्र के बाद मेयर जोगेंद्र सिंह रौतेला ने कोतवाली में अपना धरना समाप्त कर दिया।

बात दें कि भाजपा पाष्रद तन्मय रावत की रिहाई और कोताल को हटाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे मेयर व अन्य भाजपा नेताओं को एसएसपी और सिटी मजिस्ट्रेट देर रात मनाते रहे लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांग पर अड़े रहे। रात्रि 1ः40 मिनट पर यह आश्वासन दिया गया कि कोतवाल संजय कुमार को पांच दिन के लिए एसएसपी आॅफिस से अटैच किया जाएगा और उनकी भूमिका की जांच होगी तथा भाजपा पार्षद को रिहा किया जा रहा है, जिसके बाद मेयर माने।

विदित हो कि सोमवार को दोपहर बाद 3ः15 बजे एसओजी भाजपा पार्षद तन्मय रावत को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। इसकी जानकारी लगते ही मेयर जोगेंद्र रौतेला भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने पार्षद को रिहा करने की मांग की और कोतवाल पर भाजपा को बदनाम करने का आरोप लगाया। उधर दर्जा राज्य मंत्री तरुण बंसल भी कोतवाली पहुंच गए। मेयर और कार्यकर्ताओं की कोतवाल संजय कुमार से जमकर बहस हुई जिसके बाद मेयर धरने पर बैठ गए। उधर, भाजपा कार्यकर्ता पुलिस और प्रशासन के खिलाफ सड़क पर बैठ गए। इससे जाम लगने लगा। एएसपी जगदीश चंद्र तथा सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी ने किसी तरह उन्हें वहां से उठवाया।

जिसके पश्चात रात्रि 9ः30 बजे एसएसपी आवास पर सिटी मजिस्ट्रेट, एएसपी, सीओ सहित अन्य अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में अधिकारियों ने एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी को पूरा मामला बताया। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह ने मेयर के सामने अपनी बात रखी। 9ः45 बजे एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी मेयर से वार्ता के लिए पहुंचीं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी लेकिन मेयर जोगेंद्र रौतेला अपनी मांग पर अड़े रहे। इसके बाद एसएसपी अपने कार्यालय में चली गईं। इसके बाद फिर मनवाने का दौर चला। और फिर भाजपा पार्षद को रिहा कर कोतवाल संजय कुमार को एसएसपी आफिस से अटैच कर दिया गया।

इस मौके पर दर्जा राज्य मंत्री तरुण बंसल, अजय राजोर, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब, पार्षद मनोज जोशी, हरिमोहन अरोड़ा, मधुकर श्रोत्रीय, भाजपा जिला किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष कमल जोशी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनंद दरमवाल, पार्षद प्रमोद तोलिया, भाजयुमो जिलाध्यक्ष योगेश रजवार, भाजयुमो प्रदेश महामंत्री रंजन बरगली आदि मौजूद रहे।

बता दें कि भाजपा पार्षद तन्मय रावत पर आरोप लगा था कि उन्होंने 4 फरवरी की रात्रि रोडवेज बस अड्डे के पास दिल्ली बिरयानी रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ की थी। इसके बाद बनभूलपुरा क्षेत्र के पार्षद और जनप्रतिनिधियों ने कोतवाली का घेराव किया था। रेस्टोरेंट मालिक की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने पार्षद के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने, मारपीट, गाली गलौज सहित कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। तब से पार्षद तन्मय रावत फरार चल रहे थे। सोमवार को वे अपनी जमानत अर्जी लगाने जजी कोर्ट जा रहे थे जहां से एसओजी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here