जसपुर : काम दिलाने के बहाने रिश्ते के मामा ने किया भांजी से दुष्कर्म

0
921

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद): गुजरा वक्त गवाह है कि मामाओं का इतिहास कई मामलों में अच्छा नहीं रहा। यह कहावत सब पर लागू नहीं होती। पर कुछ मामलों में देखा जाए तो मामाओं ने अपनी बहन का घर बर्बाद ही किया है। यहां मामला जसपुर से जुड़ा है जहां रिश्ते के एक मामा ने काम दिलाने के बहाने भांजी को दिल्ली ले जाकर रेप किया। आरोपी मामा अपनी मुंह बोली भांजी को 4 मई को बहला फुसला कर दिल्ली ले गया था। युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मामा के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी मुरादाबाद के मझोला क्षेत्र का निवासी है।

बता दें कि जसपुर ब्लॉक क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति की 24 साल की पुत्री बीती 4 मई को काशीपुर जा रही थी। बताते है कि इस दौरान उसके एक रिश्ते का मामा परवीन सैनी पुत्र राम सरोप सैनी निवासी ग्राम जैन्तीपुर, नेता कालोनी, डबल फाटक, थाना मझोला, मुरादाबाद उससे मिला तथा उसे दिल्ली में काम दिलाने के बहाने दिल्ली ले गया। आरोप है कि रिश्ते के मामा ने उसे किराये के कमरे में रखकर 12 दिन तक लगातार दुष्कर्म किया। बुधवार को दोनों वापस जसपुर आ रहे थे तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने युवती को एसडीएम के समक्ष पेश किया तो उसने दुष्कर्म की बात एसडीएम को बताई।

युवती के पिता ने बताया कि वह एक माह पहले अपने गांव आया है। इससे पहले वह अपनी ससुराल ग्राम जैन्तीपुर, थाना मझोला मुरादाबाद में रहकर काम करता था। इस दौरान उसके घर के सामने रहने वाले आरोपी परवीन सैनी पुत्र राम सरोप सैनी ने उसकी पत्नी को बहन मानकर घर में आना जाना शुरू कर दिया था। बताया कि उसने अपनी बेटी की गुमशुदगी भी जसपुर कोतवाली में दर्ज कराई थी। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

शर्मसार करने वाले रिश्ते के मामा का कृत्य क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।