विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : आईजी कुमाऊं परिक्षेत्र द्वारा रेंज स्तर चलाए गए बाजार क्षेत्र में चेकिंग अभियान के क्रम मेंएसएसपी मणिकांत मिश्रा व एसपी अभय सिंह के निर्देशन तथा सीओ दीपक सिंह के नेतृत्व में कोतवाल अमर चन्द्र शर्मा की पुलिस टीम द्वारा नगर निगम क्षेत्र काशीपुर में तहसील रोड, पुरानी सब्जी मंडी, बांसफोड़ान क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए दुकानदारों, फड़, रेढ़ी वालों द्वारा किए गए अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया तथा पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
अतिक्रमण करने वालो को रोड पर भविष्य में अतिक्रमण न करने की हिदायत दी गई। इस दौरान एसआई सुनील सुतेड़ी, भूपाल राम पौड़ी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।