spot_img
Saturday, January 10, 2026
spot_img

सड़क किनारे खड़े वाहनों को हटा लो, वरना होगी कानूनी कार्यवाही

बागेश्वर (महानाद) : पुलिस ने लोगों से जनपद क्षेत्रान्तर्गत सड़क किनारे लम्बे समय से खड़े (पुराने, खराब व अनुपयोगी) वाहनों को हटा लेने की अपील की है, ऐसा न किये जाने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

बागेश्वर पुलिस ने जनता से अपील की है कि जनपद बागेश्वर क्षेत्रान्तर्गत जिन वाहन स्वामियों द्वारा अपने पुराने, खराब व अनुपयोगी वाहनों को सड़क किनारे एक ही स्थान पर काफी लम्बे समय से खड़ा किया गया है, जिनसे यातायात व्यवस्था बाधित हो रही है तथा उक्त वाहन जनता की असुविधा का प्रमुख कारण बने हुये हैं । ऐसे सभी वाहन स्वामियों से अनुरोध है कि वह अपने पुराने, खराब, अनुपयोगी वाहनों को 15 दिन के भीतर उक्त स्थानों से हटवा दें। उक्त निर्धारित दिवस तक वाहन स्वामियों द्वारा अपने वाहन को नहीं हटाया जाता है तो बागेश्वर पुलिस द्वारा आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles