spot_img
spot_img
Wednesday, January 28, 2026
spot_img

संविधान, कर्तव्य और एकता का संदेश: बागेश्वर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

बागेश्वर:
राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस जनपद बागेश्वर में हर्षोल्लास, गरिमा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य समारोह नुमाइशखेत मैदान में आयोजित किया गया, जहां जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई।

जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संविधान ने हमें मौलिक अधिकारों के साथ-साथ दायित्व भी प्रदान किए हैं, जिनका ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ निर्वहन करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने सत्य, निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य करते हुए जनपद, प्रदेश एवं देश के सर्वांगीण विकास में योगदान देने का आह्वान किया, ताकि आने वाली पीढ़ी को एक बेहतर भविष्य मिल सके। उन्होंने स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की।

इस अवसर पर जिलाधिकारी, विधायक एवं जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों नंदी देवी, भगवती देवी, पार्वती देवी एवं बसंत बल्लभ पांडे को सम्मानित किया गया। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों एवं समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्हें उपस्थित दर्शकों ने सराहा।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्या, विधायक पार्वती दास, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के, मुख्य विकास अधिकारी आर.सी. तिवारी, अपर जिलाधिकारी एन.एस. नबियाल सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित रहे।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles