जसपुर : मंडी समिति के धान क्रय केंद्र पर राइस मिलर और किसान आमने-सामने

0
401

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : मंडी समिति के धान क्रय केंद्र पर धान की तौल कराने को लेकर राइस मिलरों और किसानों के बीच विवाद हो गया। किसान एसडीएम कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए, जिस कारण तौल बंद हो गई। बाद में एसडीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में दोनों पक्षों में सहमति बनी। इसके बाद ही धान को तौला जा सका।

बता दें कि बीते रोज मंडी समिति के तौल कांटे पर दोनों ओर करीब सौ मीटर लंबी धान भरी ट्रॉलियों की लाइन लग गई। इस दौरान ट्रॉली तुलवाने को लेकर कुछ राइस मिलर और किसानों के बीच नोकझोंक हो गई। इससे तौल बाधित हो गई। नाराज किसान एसडीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। मामला एसडीएम के संज्ञान में आया तो उन्होंने दोनों पक्षों को बुलाकर बैठक की। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के सहयोग से काम करने पर सहमति जताई।

एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। किसान सुबह 8 बजे से 12 बजे तक अपने धान की क्रय केंद्र पर तौल कराएंगे। इसके पश्चात राइस मिल स्वामी अपने धान की तौल कराएंगे।

मौके पर तहसीलदार पूनम पंत, एसएमओ बीपी त्रिवेदी, नईम प्रधान, निकेश अग्रवाल, निर्मल सिंह, अमनप्रीत सिंह, जगजीत भुल्लर, हनी सिंह, रंजीत सिंह, हरपाल चौधरी, जसविंदर सिंह, किशन चौधरी, इंदरजीत सिंह आदि मौजूद रहे।