काशीपुर : किराना सोशल वेलफेयर समिति के रितेश अध्यक्ष, राजकुमार उपाध्यक्ष व ऋषि अग्रवाल बने महामंत्री

0
140

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : किराना सोशल वेलफेयर समिति (रजिस्टर्ड) के बैनर तले काशीपुर के किराना व्यापारियों ने अपनी नई कार्यकारिणी का गठन किया। इस कार्यकारिणी में किराना व्यवसायी रीतेश सिंघल सीटू को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया।

श्री अग्रवाल सभा मे आयोजित किराना व्यापारियों ने किराना व्यवसायी राजकुमार यादव को उपाध्यक्ष बनाया जबकि ऋषि अग्रवाल को महामंत्री, कपिल अग्रवाल, संजीव बत्रा एवं राजीव गोयल को उपसचिव चुना। कार्यकारिणी में सचिन अग्रवाल उर्फ सोनू बिहारी को कोषाध्यक्ष व अंकुर अग्रवाल को आय व्यय निरीक्षक जबकि आशीष अग्रवाल, अविरल सिंघल, शशांक चावला, अजय अग्रवाल को प्रचार मंत्री चुना गया। राजपाल खरबंदा, धीरज अग्रवाल, सर्वेश कुमार, तुषार अग्रवाल, राघव बिंदल, सूरज अग्रवाल, आयुष गोयल को संगठन मंत्री के साथ ही एडवोकेट शुभम सिंघल को कानूनी सलाहकार, सुधीर कुमार एवं सुरेश कुमार को विशेष आमंत्रित सदस्य व संचित गोयल सचिन माहेश्वरी, पीयूष अग्रवाल, अजय पाहवा को सदस्य बनाया गया।

मौजूद व्यापारियों ने निर्णय लिया कि संरक्षक के रूप में जयप्रकाश अग्रवाल, जय गोपाल, सुशील कुमार, सुनील कुमार कन्ते, सुशील अग्रवाल (अध्यक्ष रामलील कमेटी) प्रदीप कुमार मुकेश अग्रवाल एवं राकेश अग्रवाल को संगठन में संरक्षक के रूप में कार्य करेंगे।

इस दौरान समिति के अध्यक्ष रितेश सिंघल ने बताया कि हमारी समिति का मुख्य उद्देश्य किराना व्यापारियों के साथ हर सुख-दुख में हमेशा साथ खड़े रहना है। उन्होंने कहा कि हम प्रत्येक किराना व्यापारी पर कोई भी अत्याचार नहीं होने देंगे। इस मौके पर पूर्व के किराना के सभी पदाधिकारियों और नए मंत्रिमंडल का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।