रोटरी कॉर्बेट ने पोलियो डे पर निकाली जागरूकता रैली

0
331

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर कॉर्बेट द्वारा विश्व पोलियो दिवस पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। सदस्यों द्वारा लोगों को पोलियो से बचाव, रोकथाम एवं पोलियो की दो बूँद दवा के विषय में जानकारी दी गई।

क्लब के अध्यक्ष ब्रह्ममेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि पोलियो की दवा बच्चों के लिए अत्यधिक आवश्यक है, प्रत्येक माता-पिता समय से इस दवा को पिलाने का ध्यान रखें, लापरवाही न बरतें और समाज के अन्य लोगों को भी सजग करें।

उल्लेखनीय है कि रोटरी कॉर्बेट समाज सुधारक संस्था के रूप में सदैव समाजोपयोगी एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी कार्य निरन्तर कर रहा है। रोटरी पल्स पोलियो, हैल्थ एवं हाईजीन कमेटी के प्रमुख डॉ॰ नरेश मेहरोत्रा ने इस अवसर पर कहा कि किसी भी गम्भीर बीमारी को समयानुसार एवं सजगतापूर्वक दवा के सेवन से रोका जा सकता है, आवश्यकता है बस जागरूक रहने की एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी संदेशों को ज्यादा से ज्यादा प्रसारित किये जाने की। जागरूकता रैली चन्द्रा पैट्रोल पम्प से प्रारम्भ हुई।

इस अवसर पर सचिव पंकज भल्ला, दीप मेहरोत्रा, डॉ॰ इला मेहरोत्रा, बीएस सेठी, अरुण भक्कू, रागिनी भक्कू, अंकुर टण्डन, डॉ॰ सोनल अग्रवाल आदि रोटेरियन्स एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here