spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

रुबीना दिलैक बनी बिग बाॅस 14 की विनर, जीते 36 लाख

नई दिल्ली (महानाद) : रुबीना दिलैक ने बिग बाॅस 14 का खिताब अपने नाम कर लिया है। शो के होस्ट सलमान खान ने विजेता के नाम का ऐलान किया। रुबीना दिलैक शो की विनर बनने के बाद मालामाल हो गई हैं। उन्होंने शो की खूबसूरत ट्राॅफी के साथ-साथ 36 लाख रुपये की इनामी राशि भी जीती है।

बिग बाॅस की ट्रॉफी के अलावा बिग बाॅस विनर रुबीना दिलैक को 36 लाख रुपये की धनराशि भी इनाम के तौर पर दी गई है। रुबीना का नाम घोषित होते ही उनके फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई।

बता दें कि इस बार पांच कंटेस्टेंट्स को शो के फाइनल में जाने का मौका मिला। इनमें रुबीना दिलैक, निक्की तंबोली, अली गोनी, राहुल वैद्य और राखी सावंत का नाम शामिल हैं। पांचों प्रतियोगियों ने शानदार खेला लेकिन रुबीना बाजी मारने में कामयाब हो गईं।

वहीं, राहुल वैद्य शो के रनर अप रहे। राहुल को सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ सीजन 1 से पहचान मिली थी और अब बिग बॉस के घर में वे काफी ज्यादा हिट हो गए हैं। राहुल वैद्य शो में पहले दिन से ही जुड़े, लेकिन बीच शो में वो अपनी मर्जी से शो से बाहर गए थे। फिर उनकी शो में दोबारा वापसी हुई और इनकी ये वापसी काफी धमाकेदार रही।

आपको बता दें कि 3 अक्टूबर 2020 को बिग बॉस सीजन 14 का पहला एपिसोड आॅन-एयर किया गया था। लंबे समय से इस रियलिटी शो का इंतजार कर रहे फैंस ने शो के आने के बाद इसे मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दी। शो कुल-मिलाकर 138 दिनों तक चला।

33 साल की रुबीना दिलैक मूलरूप से शिमला की रहने वाली हैं। उनकी स्कूली शिक्षा भी शिमला में ही हुई है। रुबीना मिस शिमला भी रह चुकी हैं। रुबीना आईएएस बनना चाहती थीं, लेकिन वर्ष 2008 में उन्होंने चंडीगढ़ में छोटी बहू सीरियल के लिए चल रहे ऑडिशन में हिस्सा लिया और यहीं से उनकी तकदीर ने भी करवट ले ली। इस सीरियल ने रुबीना को दर्शकों के बीच छोटी बहू के नाम से मशहूर कर दिया।

बिग बॉस 14 के पूरे सीजन में रुबीना को बहुत ही मजबूती के साथ अपना पक्ष रखते हुए देखा गया। शो के शुरुआत में ही रुबीना ने होस्ट सलमान खान तक पर सवाल खड़े कर दिए थे। रुबीना के असल जिंदगी की बात करें तो आभिनेत्री बेहद हाॅट लुक में नजर आती रहती हैं। कई बार वह अपने इस लुक के चलते ट्रोल भी हो चुकी हैं।

अगर रुबीना के सोशल मीडिया पर नजर डाले तो अभिनेत्री की कई बिकिनी की तस्वीर मिल जाएंगी। रुबीना हर एक बार बिकिनी लुक में फैंस के बीच छाई भी हैं। एक तरफ जहां रुबीना की इन तस्वीरों पर जमकर लाइक और कमेंट मिले तो वहीं, कई बार इसके चलते वह खूब ट्रोल भी हुई हैं।

रुबीना को घूमने का भी काफी शौक है। वे अक्सर छुट्टिया मनाने जाती रहती हैं और जमकर तस्वीरें शेयर करती हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles