रुद्रपुर : कल 10 जनवरी को प्रातः 7 बजे से शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री

197
4101

रुद्रपुर (महानाद) : कल10 जनवरी 2024 को रुद्रपुर में शहर में भारी वाहनों के लिए नो एंट्री लगा दी गई है।

उक्त आदेश जारी करते हुए एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी ने कहा है कि जनपद में रुद्रपुर शहर क्षेत्रार्न्तगत दिनांक 10.01.2024 को मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिसमें अत्यधिक कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों के मय वाहनों के आने की सम्भावना है। उक्त कार्यक्रम की यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत दिनांक 10.01.2024 की प्रातः 7 बजे से कार्यक्रम समाप्ति /अग्रिम आदेश तक जनपद में रुद्रपुर थाना क्षेत्रार्न्तगत समस्त प्रकार के भारी वाहन/माल वाहनों का प्रवेश निषेध (नो एन्ट्री) किया जाता है। जो भारी वाहन (माल वाहन) जहां पर है वहीं पर तटस्थ रहेगा। अति आवश्यकीय सेवाओं (जैसे दूध, तेल एवं टैंकर) का आवागमन यथावत रहेगा।

अतः उक्त सम्बन्ध में निर्देशित किया जाता है उपरोक्त निर्देश का उल्लंघन करने एवं अनुपालन करने की दशा में सम्बन्धित वाहन स्वामी के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा 52 एवं 53 के आदेशों का पालन न करने की दशा में उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम 2007 की धारा 83 की उपधारा (1) व (2) के अर्न्तगत नियमानुसार पुलिस कार्यवाही की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here