सास ने बेटे और भाईयों के साथ मिलकर की थी बहू के प्रेमी की हत्या

0
598

जयपुर (महानाद) : सास ने अपने बेटे और मुंहबोले भाइयों के साथ मिलकर अपनी बहू के प्रेमी की हत्या कर दी। बृहस्पतिवार को पुलिस ने मामले का करते हुए अनिल उर्फ पप्पू हरिजन (40 वर्ष) निवासी हरिजन बस्ती, धूलकोट, दीपक कुमार हरिजन (32 वर्ष), कानाराम (23 वर्ष) और तथा राज उर्फ गोलू हरिजन (18 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। जबकि आरोपी मास्टरमाइंड सास रेशमा अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी (पूर्व) प्रहलाद कृष्णियां ने बताया कि 25 वर्षीय विक्की इलेक्ट्रिशियन का काम करता था। वह धूलकोट निवासी रेशमा के यहां किराए के मकान में रहता था। इस दौरान विक्की के अवैध संबंध रेशमा के बड़े बेटे की पत्नी से स्थापित हो गये। रेशमा ने उन्हें एक-दो बार आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया जिसके बाद उसने विक्की से कमरा खाली करा लिया। लेकिन तब तक उसकी बहू और विक्की के प्यार के किस्से मौहल्ले में आम हो गये थे। जिससे उनकी बदनामी हो रही थी। बदनामी से नाराज सास रेशमा ने अपने छोटे बेटे गोलू उर्फ राज के साथ मिलकर विक्की की हत्या की साजिश रच डाली और गोलू उर्फ राज ने अपने साथ दोस्त दीपक, मुंहबोले मामा कानाराम और अनिल को विक्की की हत्या करने के लिए राजी कर लिया।

हत्या के बारे में जानकारी देते हुए असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस सुरेश सांखला ने बताया कि विगत 28 नवंबर को रेशमा की बहू घर से बिना बताए कहीं चली गई थी। रेशमा उस दिन टोंक में थी, उसे लगा कि यह सब विक्की की वजह से हो रहा है। जबकि उसकी बहू अपने पति से झगड़ा होने के बाद महिला थाने में शिकायत करने गई थी।

29 नवंबर को रेशमा वापिस जयपुर लौटी और अपने बेटे व तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर विक्की को अपने साथ गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद रास्ते में रेशमा और सभी लोगों ने मिलकर शराब पी और मृतक विक्की को भी शराब पिलाईईऔर उससे अपनी बहू के बारे में पूछा। लेकिन विक्की ने उसका पता होने से इंकार कर दिया। जिसके बाद सभी आरोपी टोंक से जयपुर आए और बस्सी पहुंचे। यहां राजाधोक टोल प्लाजा के पास एक सुनसान जगह पर विक्की का सिर फोड़कर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गए।

29 नवंबर को विक्की के पिता ने नाहरगढ़ थाने में उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई। वहीं 30 नवंबर को विक्की की लाश मिलने पर जांच शुरू हो गई। पुलिस ने टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो टोल पर एक गाड़ी नजर आई। जब जांच आगे बढ़ी तो गाड़ी के पुरानी बस्ती की होने की बात सामने आई। जिसके बाद शक के आधार पर पूछताछ की तो विक्की की हत्या का खुलासा हुआ और अवैध संबंध की जानकारी सामने आई। जिसके बाद बस्सी थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह की टीम ने अहम रोल निभाते हुए वारदात में शामिल मास्टरमाइंड सास के छोटे बेटे, दो मुंह बोले भाईई और एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कार को भी बरामद किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here