पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : लिंक मार्ग के निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाते हुये ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा तथा पूर्व विधायक के कार्यालय पहुंचकर निर्माण कार्य में लग रही निर्माण सामग्री की जाँच कराने जाने की मांग की। जिसके बाद पूर्व विधायक ने मौके पर पहुंचकर विभागीय अधिकारियों से वार्ता की। अधिकारियों के गुणवत्तायुक्त कार्य कराने के आश्वासन के बाद नाराज ग्रामीण शांत हुये।
विगत दिवस ग्राम हल्दुआ में बन रही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बाबरखेड़ा तक लिंक मार्ग के निर्माण के दौरान ग्रामीणों का गुस्सा उस वक्त सातवें आसमान पर पहुंच गया, ज़ब निर्माण कार्य मे ग्रामीणों ने मानक के अनुसार निर्माण सामग्री नहीं लगाने के आरोप लगाए। ग्रामीणों का यह भी आरोप था कि सड़क बनते-बनते ही क्षतिग्रस्त हो रही हे। इसी से गुस्साए श्यामनगर, बाबरखेड़ा एवं हल्दुआ के ग्रामीणों ने पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल से मिलकर मामले से अवगत कराते हुए ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
डॉ. सिंघल ने मौके पर पहुंचकर सहायक अभियंता आरके यादव, अभय वर्मा तथा अधिशासी अभियंता चंद्र मोहन पांडे से वार्ता कर पूरे मामले से अवगत कराया। जिस पर विभागीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य की जांच कराने का आश्वासन देते हुए ग्रामीण को शिकायत दूर करने का भरोसा दिलाया। आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए।
इस दौरान पूर्व मण्डल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान हल्दूआ राजू, ग्राम प्रधान श्यामनगर मोनू, ग्राम प्रधान बाबरखेड़ा इरशाद, शुभम आर्य, विशाल रहेजा, सुमित, ओमप्रकाश, रिजवान, बंटी रहेजा, संदीप आदि मौजूद रहे।