साली के चक्कर में जीजा ने कर दी साढू की हत्या

0
229

मैनुपरी (महानाद) : साली के प्यार के चक्कर में पागल हुए एक व्यक्ति ने अपने साढू की हत्या कर दी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि विगत 1 सितंबर को थाना करहल इलाके में मैनपुरी रोड पर गोपाल ढाबे के पीछे धान के खेत में मैनपुरी सदर कोतवाली के धारऊ गांव के रहने वाले अंकित शाक्य का शव मिला था। अंकित की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी थी।

रविवार को मामले का खुलासा करत हुए पुलिस ने बताय ाकि थाना दन्नाहार इलाके के भरौली गांव निवासी रनवीर का अपनी साली संगीता से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस दौरान रनवीर की साली संगीता की शादी मैनपुरी सदर कोतवाली इलाके के धारऊ गांव निवासी अंकित शाक्य के साथ हो गई। शादी के बाद रनवीर ने अपनी साली संगीता के घर आना-जाना शुरु कर दिया। वहीं, एक दिन दोनों के प्रेम संबंधों की भनक संगीता के पति को लग गई। जिसके कारण परिवार में लड़ाई झगड़े शुरु हो गये। जिसके बाद संगीता अपने पति अंकित को परिवार से अलग कराकर मैनपुरी शहर में रहने लगी। जिसके बाद रनवीर को और छूट मिल गई।

रनवीर और अंकित एक साथ राजमिस्त्री का कार्य करते थे। संगीता से रनवीर के चक्कर के कारण अंकित बेहद परेशान था और उसने रनवीर के अपने घर आने पर रोक लगा दी। जिससे रनवीर काफी कुंठित रहने लगा। विगत 30 अगस्त को रनवीर मकान की चिनाई के कार्य के लिए अंकित को अपने साथ करहल में लेकर गया। वहां पर दोनों ने गोपाल ढाबे पर खाना खाया और फिर रनवीर ने अंकित से कहा कि चलो ढाबे के पीछे काम करने चलते हैं। दोनों ढाबे के पीछे धान के खेत में गए तो वहां अंकित का रनवीर से विवाद हो गया। जिस पर रनवीर ने अंकित की हत्या कर दी। और उसके शव को धान के खेत में छिपा दिया।

पुलिस ने हत्यारोपी रनवीर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here