रामपुर से गांजा खरीदने पहुंच गये सल्ट, पुलिस ने भेजा जेल

0
418

मोहित गोयल
सल्ट (महानाद) : एसओजी/एएनटीएफ व सल्ट पुलिस ने पिकअप में 10 लाख रुपये से अधिक कीमत का गांजा भरकर ले जा रहे 02 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025’ के सपने को साकार करने की ओर अग्रसर एसएसपी अल्मोड़ा रचिता जुयाल द्वारा जिले की कमान संभालते ही नशामुक्त अल्मोड़ा को अपनी प्राथमिकता बताते हुए समस्त सीओ/थाना/चौकी/ एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले नशे के सौदागरों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये हैं।

इसी क्रम में सीओ रानीखेत टीआर वर्मा व सीओ ऑपरेशन ओशिन जोशी के पर्यवेक्षण में एसओजी/एएनटीएफ की ठोस सुरागरसी-पतारसी पर दिनांक 03/03/2023 को थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में एसओजी/एएनटीएफ व सल्ट पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पेसिया बैण्ड के पास चैकिंग के दौरान पिकअप संख्या यूपी 22 एटी-8604 को चैक किया गया तो पिकअप में सवार दो व्यक्तियों 1. छत्रपाल सिंह पुत्र राम कुंवर व 2. सौरभ सिह ठाकुर पुत्र मनोज ठाकुर निवासीगण सैंटाखेड़ा थाना टाण्डा बादली जिला रामपुर के कब्जे से कुल 69.025 किग्रा गांजा जिसकी कीमत 10,35,375 लाख रुपये है, बरामद होने पर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए थाना सल्ट में एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत जेल भेज दिया गया। तस्करी में प्रयुक्त पिकअप को सीज कर दिया गया।

मामले की जानकारी देते हुए प्रभारी एसओजी सुनील धानिक ने बताया कि दोनों अभियुक्त गांजे को सल्ट के आसपास के गाँवों से एकत्र कर सब्जी की कैरेटों के नीचे छुपाकर रामपुर की ओर ले जा रहे थे, वहा जाकर गांजे को ऊंचे दामों में बेचने की फिराक में थे। जिन्हें चैकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद, कां. संजू कुमार, भूपेन्द्र पाल तथा मनमोहन सिंह शामिल थे।