सल्ट : चोरों ने दुर्गा मंदिर के कीमती आभूषणों पर किया हाथ साफ

0
335

मोहित गोयल
सल्ट (महानाद) : विकास खंड सल्ट के टुकनोली गाँव के दुर्गा मंदिर से चोरों ने हाथ साफ कर मंदिर से दानपात्र और भगवती का चांदी का मुकुट और चांदी के क्षत्र चुरा लिये। मंदिर में हुई चोरी से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है।

देवी का वह चांदी का मुकुट जिसे चोरों ने चुरा लिया है

बता दें कि मंगलवार की सुबह जब ग्रामवासी दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना करने गये तो देखा कि अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर मंदिर से दुर्गा देवी का चांदी का मुकुट, चांदी के क्षत्र और दानपात्र पर हाथ साफ कर दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि चांदी का मुकुट भारी और कीमती था। ग्राम वासियों ने सल्ट थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की है।

मामले में जानकारी देते हुए तड़ी गाँव के गोपाल सिंह तड़ियाल ने बताया कि मंदिर में इससे पहले भी दो बार चोरी हो चुकी है, जिसमें चोरों ने मंदिर के दान पात्र से चढ़ावे की नगदी चुराई थी, लेकिन इस बार चोरों ने चांदी के आभूषणों पर भी हाथ साफ कर दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर गाँव से थोड़ा दूरी पर है और एकांत में होने की वजह से लोगों की आवाजाही बहुत कम है जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने मंदिर के कीमती आभूषणों और चढ़ावे की नगदी पर हाथ साफ कर दिया है। चोरी के बाद ग्रामीणों में गुस्सा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं तो कभी भी गाँव में चोरी की कोई बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। इससे गाँव में भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने चोरों को पकड़ कर उन्हें सख्त सज़ा देने की मांग की है।

तहरीर देने वालों में गोपाल सिंह तड़ियाल, फकीर सिंह, प्रेम सिंह तड़ियाल, चंदन सिंह, प्रमोद सिंह, बचे सिंह, जगत सिंह, नंदन सिंह, शोभन सिंह, सुरेंद्र सिंह, दुर्गा देवी, कविता देवी, शोभा देवी, शिवानी, रेनू, विद्या देवी आदि ग्रामीण शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here