बाजपुर (महानाद) : पुलिस ने करन मण्डल हत्याकांड का खुलासा करते हुए उसकी लिवइन पार्टनर संजना, तथा संजना के मां-बापको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि दिनांक 21.11.2023 को मधु सिंह पत्नी रोहित सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसका छोटा भाई करन मण्डल पुत्र जयदेव मण्डल सुभाषनगर, बाजपुर में संजना नाम की युवती के साथ लिवइन रिलेशनशिप में रह रहा था। संजना उर्फ डोली पुत्री विनोद कुमार ने उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी है और हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए उसे मफलर से लटा दिया।
मधु सिंह की तहरीर के आधार पर संजना के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अवलोकन पर मृतक करन की मृत्यु का कारण गला घोंटकर हत्या करना पाया गया। जिसके बाद संजना की गिरफ्तारी एवं अभियोग के अनावरण हेतुसीओ बाजपुर के निर्देशन में पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा तकनीकी व परिस्थितिजन्य साक्ष्य एकत्र कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर दिनांक 22.11.2023 को संजना को उसके पर से गिरफ्तार कर विस्तृत पूछताछ की गयी।
पूछताछ के दौरान संजना ने बताया कि वह मृतक करन मण्डल को पिछले 4 वर्षों को जानती थी तथा उसके साथ 02 वर्षों से सुभाषनगर, बाजपुर में किराये के मकान में लिव इन रिलेशनशिप में अपने माता पिता के साथ रह रही थी। करन मण्डल पहले अच्छा कमाता था। लेकिन लॉकडाउन के बाद उसका काम छूट गया और वह अधिक शराब पीना सीख गया, जिस कारण उन दोनों के बीच आये दिन झगड़ा होता रहता था। घटना के दिन भी करन मण्डल अत्यधिक शराब पीकर घर आया और उसेे मारने पीटने लगा।
संजना ने बताया कि उसका रोना सुनकर उसके पापा विनोद कुमार व मम्मी रमावती कमरे में आई, जिन्होंने उसे समझाया तो वह उन्हें भी गाली गलौच करने लगा। उसके पापा उसे बाहर ले आये तो वह और ज्यादा गाली गलौच करने लगा। जब वह उसे समझाने दोबारा कमरे में गयी तो करन उसका गला दबाने लगा। जिस पर वह जोर से चिल्लाई तो मम्मी-पापा फिर दौड़ कर अन्दर आये और कहा कि इसे आज जान से मार देते हैं।जिस पर संजना और उसकी मम्मी ने करन मण्डल को पकड़ लिया और उसके पापा ने जोर से उसका गला दबा दिया। जब उसका हिलना डुलना बन्द हो गया तो उसका गला मफलर से कस दिया ताकी फांसी के निशान उसके गले में आये।
संजना ने बताया कि लोगों को शक न हो यह सोचकर हमने करन को मफलर से पंखे में लटका दिया। मम्मी पापा अपने कमरे में चले गये तो उसने दरवाजा अन्दर से लॉक कर दिया और चिल्लाने लगी। उसके चिल्लाने से सब लोग दौड़े आये। जिन्होंने दरवाजे को जोर से धक्का दिया तो दरवाजे के ऊपर की कुन्डी टूट गयी, दरवाजा खुल गया। किसी को शक न हो तो उसके मम्मी पापा ने कहा कि अभी इसमें सांस है इसे तुरन्त डॉक्टर के पास लेकर जाते हैं और मफलर काटकर वे उसे बाजपुर के सरकारी अस्पताल ले गये। संजना ने कहा कि वे अपनी चाल में सफल हो गये थे लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से घटना का खुलासा हो गया।
संजना के जुर्म इकबालिया के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 201, 34 आईपीसी की बढ़ोत्तरी कर संजना के पिता विनोद कुमार पुत्र रामवृक्ष व संजना की मां रमावती पत्नी विनोद कुमार को उनके घर से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मफलर को उनके घर से बरामद कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया ।