आजादी के अमृत महोत्सव पर संस्कार भारती ने आयोजित किया कवि सम्मेलन

0
613

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : संस्कार भारती काशीपुर इकाई द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘अमृत महोत्सव’ का आयोजन आस्थान आईसेट, कोर्ट रोड, जसपुर खुर्द में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रभाकर सारस्वत द्वारा झण्डारोहण कर एवं संस्कार भारती के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा सामूहिक राष्ट्र गान कर किया गया।

इसके उपरांत अतिथियों द्वारा भारत माता चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर सभी सदस्यों द्वारा संस्कार भारती का ध्येय गीत गाया गया। संस्कार भारती के सदस्यों द्वारा देश भक्ति से ओत-प्रोत काव्य पाठ का मंचन किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से ओज कवि अनिल सारस्वत द्वारा ‘भारत माता की जय बोली तब आजादी पाई थी, फांसी पर झूले सेनानी तब आजादी पाई थी’, शेष कुमार सितारा द्वारा ‘आओ मिलकर दीप जलाएं जय बोले जय भारती, सुरेन्द्र भारद्वाज द्वारा ‘सृष्टि का सबसे अनमोल वरदान है माँ, मैं माँ का हस्ताक्षर भर हूँ, मेरी सम्पूर्ण पहचान है माँ, कुमारी अनुश्री भारद्वाज द्वारा ‘बलिदान किया जीवन को अपने मातृभूमि की रक्षा में, वेद प्रकाश विद्यार्थी द्वारा ‘ओ भारत माँ तुझे नमन गाया गया।

इस अवसर पर संस्कार भारती के प्रांतीय महामंत्री पंकज अग्रवाल एडवोकेट ने संगठन के आगामी स्वरूप, इकाई के पुनर्गठन एवं कार्यक्रमों को लेकर केंद्र से प्राप्त दिशा निर्देशों को इकाई के समक्ष रखा। इस उपलक्ष्य में प्रान्त कार्यकारी अध्यक्ष प्रभाकर सारस्वत ने स्वतंत्रता दिवस एवं आगामी पूरे वर्ष में मनाये जाने वाले ‘अमृत महोत्सव’ के महत्व पर अपने विचार रखें।

इस अवसर पर प्रान्तीय सह कोषाध्यक्ष अभिषेक पाठक, इकाई के पूर्व अध्यक्ष अमित मित्तल, उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र शर्मा, कोषाध्यक्ष कपिल अग्रवाल, मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा, कृष्ण कुमार शर्मा, पंकज अग्रवाल (एनबीसी वाले), पायल अग्रवाल, शिप्रा अग्रवाल सहित संस्था के समस्त पदाधिकारी व सदयस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन इकाई महामंत्री सुशील पाठक ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here