संत निरंकारी मिशन द्वारा बाबा हरदेव सिंह महाराज की स्मृति में वृक्षारोपण एवं वृक्ष संरक्षण अभियान

0
645

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : संत निरंकारी मिशन द्वारा 21 से 23 फरवरी तक देश भर में *वृक्षारोपण एवं वृक्ष संरक्षण* अभियान का आयोजन किया गया! जिसमें देश भर की *3000 शाखाओं ने लगभग 2 लाख पौधे लगाए* और साथ ही इन पौधों को कम से कम 3 वर्ष के लिए संरक्षित करने का प्रण भी लिया गया।

यह अभियान देश के अतिरिक्त दूर देशों में भी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की स्मृति में आयोजित किया गया। इस स्वच्छता अभियान का शुभारंभ 2003 से बाबा हरदेव सिंह जी महाराज महाराज ने 36 वर्षों तक इस मिशन की बागडोर संभाली और संपूर्ण मानवता को कृतज्ञ किया।

Advertisement

यह अभियान संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित किया गया! पिछले वर्ष इसी दिन 1320 सरकारी अस्पतालों की सफाई की गई थी! सन् 2003 से बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जन्म दिवस पर ही स्वच्छता एवं वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत हुई! जिसका आरंभ स्वयं बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने अपने कर कमलों द्वारा किया और यह संदेश दिया कि *प्रदूषण अंदर हो या बाहर, दोनों हानिकारक हैं* देशव्यापी स्वच्छता एवं वृक्षारोपण अभियान तब से निरंतर आयोजित किया जा रहा है!समय-समय पर अन्य सार्वजनिक स्थानों की सफाई के अतिरिक्त अस्पतालों, रेलवे स्टेशन, पुरातन स्मारकों, समुद्र तथा नदियों के तटों इत्यादि पर विशेष ध्यान दिया जाता रहा है। बाबा जी का यही संदेश था कि आने वाले वर्षों में भी ऐसी सेवाएं रुकनी नहीं चाहिए।

आज वर्तमान में सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने बाबा हरदेव सिंह जी के संदेश को आगे बढ़ाते हुए यही प्रेरणा दे रही हैं कि *जीवन तभी सार्थक है जब यह दूसरों के काम आए* संत निरंकारी मिशन अनेक वर्षों से समाज कल्याण के कार्यों में कार्यरत है!वर्तमान में मिशन अपनी समाज कल्याण की शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा शिक्षा स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण के अनेक कार्य कर रहा है! समाज कल्याण की इन सेवाओं का आधार सदा ही से ही सतगुरु की अपार कृपा और मार्गदर्शन रहा है!

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की नींव सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने वर्ष 2010 में रखी थी। तथा इससे पहले भी 23 फरवरी को बाबा जी के जन्म दिवस के अवसर पर अनेक क्षेत्रों में सामाजिक कार्य होते रहे हैं।

इस वर्ष लाकडाउन की स्थिति को ध्यान में रखते हुए *संत निरंकारी मिशन के प्रत्येक जोन, ब्रांच, गांव एवं कस्बे में रहने वाले सभी सेवादार परिवार द्वारा अपने अपने नजदीक के चिन्हित स्थानों पर पौधे लगाए गए तथा उनको गोद भी लिया गया*। ताकि आने वाले वर्षों में यह सभी गोद लिए वृक्ष जीवित रहें और प्रकृति को एक सुंदर उपहार दें सकें!अभियान में संत निरंकारी मिशन द्वारा संचालित विद्यालय, संत निरंकारी पब्लिक स्कूल, कॉलेज एवं डिस्पेंसरी भी इस अभियान में सम्मिलित रहे। युग दृष्टा बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की स्मृति में *मेरे हरदेव* एक किताब जो बाबा जी के जीवन की सुंदरता और गहराई को शामिल करती है, 2019 में मानवता के लिए समर्पित की गई थी! संत निरंकारी मिशन 23 फरवरी 2021 को *मेरे हरदेव पुस्तक का ऑडियो रूप में प्रमोशन दिया गया* इसका यूट्यूब लिंक  भी सांझा किया गया

इसी उपलक्ष में दिनांक 21 फरवरी को *सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज के आशीर्वाद से महाराष्ट्र के साहिबान इलाके में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे जल संरक्षण परियोजना के अंतर्गत दूसरे सीमेंट नाला बांध का निर्माण कर उसका उद्घाटन किया गया* बाबा हरदेव सिंह जी महाराज द्वारा इस अति पिछड़े इलाके में वर्ष 1998 से यहां की जनजाति के लिए अनेक कार्य शुरू किए गए!वर्ष 2017 में माता सविंदर जी महाराज द्वारा इस कार्य को आगे बढ़ाते हुए यह जल संरक्षण परियोजना को स्वीकृति दी गई और इसके पहले चरण को सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के कर कमलों द्वारा स्थानीय निवासियों के लाभ के लिए फरवरी 2020 में समर्पित किया गया! सतगुरु माता सुदीक्षा जी की कृपा से अब इन कार्यों को एक नई ऊर्जा और तन्मयता से आगे बढ़ाया जा रहा है।

आज 23 फरवरी को स्थानीय काशीपुर ब्रांच में निरंकारी भवन और उसके आस पास तथा समस्त निरंकारी परिवारों के द्वारा अपने अपने घरों में एवं आवश्यक स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया। स्थानीय मुखी इंद्रजीत सचदेवा जी के अस्वस्थ होने के कारण पूज्य भाई साहब राजेंद्र जी सहयोगी एवं सेवादल संचालक प्रवीण अरोड़ा की देखरेख में निरंकारी सत्संग भवन काशीपुर में ओम प्रकाश जी एवं अन्य महापुरुषों भाई बहनों के द्वारा वृक्ष लगाए गए।
संत निरंकारी मिशन के द्वारा मानवता की भलाई के लिए यह कार्य निरंतर संत निरंकारी मिशन चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में जारी है और सतगुरु माता सुदीक्षा जी के आशीर्वाद से आगे भी जारी रहेंगे।

यह समस्त जानकारी स्थानीय मीडिया प्रभारी प्रकाश खेड़ा द्वारा दी गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here