रजनेश सिंह
जैथरा (महानाद) : मंगलवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार सभी जिलों में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया हैं।
जैथरा के शहीद गेट स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर एकत्रित हुए सपा कार्यकर्ताओं ने बड़े ही धूमधाम के साथ स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर फूल व माला अर्पित कर जयंती समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अलीगंज रामेश्वर सिंह यादव, नि. जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेन्द्र सिंह यादव एटा रहे। कार्यक्रम का आयोजन विकास यादव ‘बड़े’ के द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर रामब्रजेश यादव, वीरपाल यादव, श्यामपाल सिंह यादव, देवेन्द्र यादव, मनोज यादव, अनिल यादव, जितेन्द्र सिंह, रतनेश यादव, विवेक यादव, जितेन्द्र सिंह, शिवपाल सिंह, मधू गुप्ता, पवन वर्मा, लखन वर्मा, काका गुप्ता, लाल सिंह, दिनेश यादव, राजेश यादव, मतेन्द्र सिंह, गजेन्द्र गांधी, दशरथ शाक्य, आशू यादव, सुखवीर बाबा, सौरभ, सचिन, अभिषेक, सर्वजीत, मोहन, राजीव आदि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जयंती समारोह में शामिल हुए।